हममे हिम्मत,
हममे ताकत,
हममे भी अब दम है
कोई बात दे लड़कियां, लडको
से क्या कम है ?
अब मिलती है,
पूरी शिक्षा,
अब मिलती है,
पूरी मजदूरी,
हम भी अब आज़ाद है
होती नहीं अब,
कम उम्र में शादी
आकी जाती है अब,
इनकी भी कमाई
अब हर बात में,
बुनियाद है
नया है आयाम,
नयी है आवाज़
भरती है अब,
ये उची उड़ान
जब तक ये
आज़ाद है,
देश भी आज़ाद है
हममे..........
No comments:
Post a Comment