सबसे बड़ा है ओहदा शिक्षक का
सबसे बड़ा है ओहदा शिक्षक का,
क्योकि पाठ पढ़ता हमे ये जीवन का I
अच्छे बुरे की हमे सीख सिखाता,
जानवर से इंसान बनाता I
दोस्ती का भी फर्ज निभाता,
जरूरत पड़े तो गूगल बन जाता I
अब और क्या तारीफ़ करूं,
निशब्द को शब्दों में कैसे बयां करूँ I
सबसे बड़ा है ओहदा शिक्षक का,
क्योकि पाठ पढ़ता हमे ये जीवन का I
No comments:
Post a Comment